Advertisement
03 February 2025

भाजपा चुनाव में अपने 'गुंडों', दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल करने की योजना बना रही: अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दिल्ली विधानसभा चुनावों में अब तक की सबसे करारी हार मिलने का दावा करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने के लिए अपने ‘‘गुंडों’’ और दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल करेगी।

केजरीवाल ने पांच फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले प्रचार के अंतिम दिन एक वीडियो संदेश में आरोप लगाया कि भाजपा ‘‘करारी हार’’ के अंदेशे के कारण पहले ही अनुचित रणनीति अपना रही है।

 

Advertisement

केजरीवाल ने दावा किया कि इन सबके बावजूद ‘आप’ ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है और भाजपा अस्तित्व में आने के बाद से अपनी सबसे करारी हार की ओर अग्रसर है।

 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा चुनाव जीतने के लिए अपने गुंडों और दिल्ली पुलिस का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करेगी। वे मतदाताओं को, खासकर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश करेंगे।’’

 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को 3,000 से 5,000 रुपये की रिश्वत देने की कोशिश करेंगे और चुनाव के दिन उन्हें वोट देने से रोकने के लिए उनकी उंगलियों पर काली स्याही लगा देंगे। उन्होंने मतदाताओं से कहा, ‘‘उनसे पैसे ले लो, लेकिन उन्हें अपनी उंगली पर स्याही मत लगाने दो।’’

 

केजरीवाल ने कहा कि इन कथित गड़बड़ियों का मुकाबला करने के लिए उनकी पार्टी ने ‘‘त्वरित कार्रवाई दल’’ गठित किए हैं और झुग्गी-झोपड़ियों में जासूसी कैमरे और ‘बॉडी कैम’ वितरित किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने गलत कार्यों में लिप्त भाजपा के गुंडों को पकड़ने के लिए कैमरे लगाए हैं।’’

 

केजरीवाल ने मतदाताओं को भाजपा की कथित चालबाजी को लेकर आगाह करते हुए दावा किया कि अगर वह सत्ता में आई तो झुग्गियों को ध्वस्त कर देगी। उन्होंने कहा, ‘‘अपने वोट बेचना अपनी ही मौत के वारंट पर हस्ताक्षर करने जैसा होगा।’’

 

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होना है। मतगणना आठ फरवरी को होगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, 'goons', Delhi Police in elections, Arvind Kejriwal
OUTLOOK 03 February, 2025
Advertisement