Advertisement
18 August 2016

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह करेंगे सभी राज्यों के कोर ग्रुप के साथ मंथन

google

पार्टी के महासचिव अनिल जैन के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष सभी राज्यों के अहम नेताओं से मुलाकात करेंगे। जैन ने मंथन पर तो जानकारी दी लेकिन बैठक के मसौदे पर कुछ भी कहने से बचते नजर आये। सूत्रों के मुताबिक अमित शाह राज्य इकाइयों के नेताओं से केंद्रीय योजनाओं को लेकर राज्य में हुए कार्यों का अपडेट लेंगे। साथ ही संगठन से जुड़े मसलों पर भी चर्चा की जाएगी।

इतना ही नहीं, केंद्र की मोदी सरकार की जनहित से जुड़ी योजनाओं जैसे जनधन योजना, बीमा योजना का भी लेखा जोखा शाह राज्य की इकाइयों के नेताओं से मांग सकते हैं। शाह केंद्र सरकार की लोकप्रिय नीतियों का जनता में किस तरह का प्रभाव पहुंच रहा इस पर फीडबैक भी ले सकते हैं। 

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में अमित शाह के अलावा केंद्रीय पदाधिकारी और राज्यों के प्रभारी भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि दिल्ली, झारखण्ड और छत्तीसगढ़ में संगठन में बदलाव जैसे मुद्दों पर भी अहम फैसले हो सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा, अमित शाह, कोर ग्रुप, राज्‍य, रणनीति, पीएम मोदी, जायजा, नीतियों का फीडबैक, amit shah, pm modi, policy, core group, states, bjp president, discussion
OUTLOOK 18 August, 2016
Advertisement