Advertisement
02 February 2019

राम मंदिर पर अपना स्टैंड क्लियर करें राहुल गांधी: अमित शाह

ANI

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड के दौरे पर हैं। आगामी लोकसभा चुनावों के लिए शंखनाद करते हुए उन्होंने देहरादून में त्रिशक्ति सम्मेलन को संबोधित किया। चुनावों से पहले जमीनी स्तर पर पार्टी में जोश भरने के लिए वे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के इस सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विपक्ष और राहुल गांधी पर निशाना साधा।

उन्होंने एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘राहुल बाबा अपना स्टैंड क्लियर करो। आप उस स्थान पर मंदिर चाहते हो कि नहीं चाहते हो। मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि उसी जगह पर भव्य राम मंदिर बनना चाहिए।‘

बजट के बाद विपक्षियों के चेहरे की हवाईयां उड़ीं

Advertisement

शाह ने कहा कि कल के बजट के बाद से उनके चेहरे से नूर गायब है। शाह ने कहा कि शुक्रवार को जब देश का बजट पेश हो रहा था, तब जोश में बोलने वाले विपक्षियों के चेहरे की हवाईयां उड़ गईं थी।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के आधार पर चुनाव जीतती है। भाजपा का कार्यकर्ता मुश्किल से मुश्किल चुनाव को भी प्रचंड विजय में बदलने की ताकत रखता है। अमित शाह ने कहा कि भाजपा देश की एकमात्र पार्टी है जो चाय वाले को भी प्रधानमंत्री बनने का मौका देती है।

भाजपा गरीब को भी बनाती है पीएम 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश भर की ज्यादातर पार्टियों में पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री वंशवाद की परंपरा के अनुसार तय होते हैं। लेकिन भाजपा एक गरीब को देश का प्रधानमंत्री बनाती है। ये हमारी पार्टी की विशेषता है।

उत्तराखंड में विकास फास्ट ट्रैक पर

केंद्र और राज्य सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी जी की सरकार और उत्तराखंड में त्रिवेंद्र रावत जी की सरकार हैं, ये दोनों सरकारों ने फास्ट ट्रैक पर उत्तराखंड के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया है। शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा बेहद कठिन यात्रा है। प्रधानमंत्री ने यहां के लिए ऑल वेदर रोड का तोहफा देकर यात्रा को हर मौसम के लिए सुगम बनाने का प्रयास किया है।

बजट से 12 करोड़ किसानों को होगा फायदा

शुक्रवार को पेश हुए बजट के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पेश किए बजट में किसानों के लिए की गई घोषणा से 12 करोड़ किसानों को फायदा होने वाला है। अमित शाह ने कहा कि देश की आजादी के बाद से पहली बार देश को सबसे बड़ा रक्षा बजट मोदी सरकार ने दिया है। 

नरेंद्र मोदी का फिर पीएम बनना जरूरी

नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए टैक्स स्लैब में किए गए बदलाव पर अमित शाह ने कहा, ‘’5 लाख तक की जिनकी वार्षिक आय है। मोदीजी की सरकार ने उस सभी को टैक्स के दायरे बाहर कर दिया है। मध्यम वर्ग के लिए इससे बड़ी राहत नहीं हो सकती।‘’ अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से अपील की देश के विकास और देश की सुरक्षा के लिए नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाना बहुत जरूरी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP president, amit shah, uttarakhand, congress president, rahul gandhi, ram mandir
OUTLOOK 02 February, 2019
Advertisement