Advertisement
25 February 2018

राहुल पर अमित शाह का पलटवार, कहा- किसी भी उद्योगपति का कर्ज माफ नहीं किया

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एक बार फिर कर्नाटक दौरे पर हैं। यहां उन्होंने एक जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ‘हमने किसी भी उद्योगपति का कोई भी कर्ज माफ नहीं किया है। राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं।‘

बता दें कि इससे पहले कर्नाटक में ही राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों मजदूरों की जेब से पैसा निकलकर उद्योगपतियों की जेब में जा रहा है। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “आपने देश के 10 सबसे अमीर उद्योगपतियों का लोन माफ किया, मोदी जी क्या आप हिंदुस्तान के किसानों का लोन माफ करोगे? कोई जवाब नहीं मिला।”

अमित शाह ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों को 90 दिनों के अंदर उनका पैसा मिल रहा है। इस बारे में एक कानून भी बनाया गया है। ‘

Advertisement

शाह ने कहा, ‘सिद्धारमैया सरकार लाभार्थियों तक लाभ पहुंचने नहीं दे रही क्योंकि वह मोदी सरकार से डरती है।‘

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP president, amit shah rahul gandhi, karnataka
OUTLOOK 25 February, 2018
Advertisement