Advertisement
24 June 2016

अंधविश्वास के चलते हेलीकॉप्टर से नहीं जाएंगे अमित शाह बद्रीनाथ

आउटलुक

 गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उत्तराखंड दौरे के दौरान बद्रीनाथ और केदारनाथ भी जाएंगे। लेकिन बद्रीनाथ धाम के बारे में एक धारणा है कि जो भी नेता यहां हेलीकॉप्टर से गया अगली बार सत्ता उसके हाथ से चली गई। इसी धारणा के चलते शाह लामबगड़ तक हेलीकॉप्टर से जाएंगे उसके बाद आगे की बद्रीनाथ तक कार से जाएंगे। शाह के तय कार्यक्रम के मुताबिक थोड़ा बदलाव हुआ है। पहले शाह को शुक्रवार को उत्तराखंड पहुंचना था लेकिन अब वह शनिवार को पहुंचेगे और उसी दिन हरिद्वार में पब्लिक मीटिंग को संबोधित करेंगे। 

सूत्रों के मुताबिक 25 जून को शाह सुबह केदारनाथ में पूजा-अर्चना करेंगे उसके बाद बद्रीनाथ के बजाय लामबगड़ तक हेलीकॉप्टर से जाएंगे। लेकिन बद्रीनाथ के बारे में जो धारणा बनी हुई उसी के कारण लामबगड़ से आगे की यात्रा कार से करेंगे। बताया जाता है कि बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंची पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, उत्तर प्रदेश और उत्तराख्‍ांड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्‍ण आडवाणी यहां तक की उत्तराख्‍ांड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को भी हेलीकॉप्टर से यात्रा करने के बाद सत्ता गंवानी पड़ी। इसी अंधविश्वास के कारण शाह भी हेलीकॉप्टर से यात्रा नहीं कर रहे हैं।  

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा, अमित शाह, उत्तराखंड, यात्रा, बद्रीनाथ, केदारनाथ, amit shah, bjp, uk, kedarnath, badrinath
OUTLOOK 24 June, 2016
Advertisement