Advertisement
31 May 2016

कुंभ स्‍नान के बाद शाह का आज बनारस में दलितों के साथ समरसता भोज

google

अब यूपी चुनाव को ध्‍यान में रखते हुए अमित शाह मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ वाराणसी में दलित और पिछड़ी जाति के लोगों के साथ भोजन करेंगे। भााजपा सूबे में पिछड़ों का समर्थन हासिल करने की पूरी कोशिश कर रही है। इसी तर्ज पर पार्टी ने पीएम मोदी की संसदीय सीट वाराणसी की सेवापुरी विधानसभा सीट में जोगियापुर गांव को भोजन के लिए चुना है। यहां पर पिछड़ी जाति का बाहुल्‍य है। शाह यहां दलितों के साथ भोजन करेंगे। कार्यकर्ताओं ने इसे समरसता भोज नाम दिया है। 

शाह इसके बाद इलाहाबाद में सरदार पटेल किसान महासम्मेलन में भाग लेंगे। बनारस में भाजपा के सदस्‍य इलाहाबाद में किसान रैली और 12 और 13 जून को होने की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक की तैयारी में जोर शोर से लगे हुए हैं। बताया जा रहा हैै कि शाह के साथ ही 50 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता भी भोजन करेगी। पार्टी बकायदा इन इंतजामों के लिए आर्थिक तौर आयोजकों की मदद भी कर रही है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा, अमित शाह, दलित भोज, उत्‍तर प्रदेश, कुंभ स्‍नान, बनारस, पीएम मोदी, banaras, amit shah, pm modi, up, schedule cast, lunch politics
OUTLOOK 31 May, 2016
Advertisement