जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की सूची, इन 3 उम्मीदवारों को मिला मौका
राकेश महाजन राज्य भाजपा इकाई के उपाध्यक्ष हैं। गुलाम मोहम्मद मीर पिछले साल हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में हंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार थे। उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन से हार का सामना करना पड़ा था।
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पार्टी ने चौधरी मोहम्मद रमजान, सज्जाद अहमद किचलू और शम्मी ओबेरॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है। चौथी सीट पर फैसला आने वाले दिनों में होने की उम्मीद है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी ने कहा, "तीन राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तय हो गए हैं... चौधरी मोहम्मद रमजान, सज्जाद अहमद किचलू और शम्मी ओबेरॉय। ये तीनों राज्यसभा के लिए हमारे उम्मीदवार होंगे। चौथी सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा कल या परसों की जाएगी।"
उन्होंने जेकेएनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के राज्यसभा चुनाव लड़ने की खबरों पर भी सफाई दी। नासिर के मुताबिक, फारूक अब्दुल्ला फिलहाल जम्मू-कश्मीर में ही रहना चाहते हैं।
जेकेएनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के राज्यसभा चुनाव लड़ने की खबरों पर नासिर ने कहा, "फारूक साहब ने फैसला किया है कि जम्मू-कश्मीर में उनकी ज्यादा जरूरत है। हमें भी लगता है कि उनके सुझावों, मार्गदर्शन और अनुभव का यहां बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है। वह भी अब जम्मू-कश्मीर में ही रहना चाहते हैं।"
राज्यसभा की चार सीटों के लिए 24 अक्टूबर को चुनाव होंगे। गुलाम नबी आज़ाद, मीर मोहम्मद फैयाज़, शमशेर सिंह और नज़ीर अहमद लवे के सेवानिवृत्त होने के बाद फरवरी 2021 से जम्मू-कश्मीर की सभी चार राज्यसभा सीटें खाली हैं।