Advertisement
24 December 2018

रथयात्रा पर भाजपा को झटका, सुप्रीम कोर्ट का याचिका पर फौरन सुनवाई से इनकार

File Photo

पश्चिम बंगाल में रथ यात्रा पर कलकत्ता हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच के फैसले के खिलाफ भाजपा ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और इस पर तत्काल सुनवाई की मांग की लेकिन कोर्ट ने फौरन सुनवाई से इनकार कर दिया।

इससे पहले शुक्रवार को कलकत्ता हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने सिंगल बेंच के रथयात्रा को मंजूरी देने के फैसले को खारिज कर दिया था। पश्चिम बंगाल सरकार ने सिंगल बेंच के उस आदेश को डिविजन बेंच में चुनौती दी थी।

चीफ जस्टिस देबाशीष कारगुप्ता और जस्टिस शंपा सरकार की डिविजन बेंच ने मामले को वापस सिंगल बेंच को भेजते हुए कहा था कि वह फिर से इस पर विचार करे। साथ ही कहा था कि विचार करते समय राज्य सरकार की ओर से दी गई खुफिया जानकारी को ध्यान में रखे।

Advertisement

ममता सरकार ने लगा दी थी रोक

पिछले दिनों भाजपा की रथ यात्रा पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रोक लगा दी थी, जिसके बाद भाजपा ने कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि भाजपा रथ यात्रा के माध्यम से राज्य में अशांति फैलाने का काम कर रही है।

भाजपा को निकालनी थी तीन रथयात्राएं

भाजपा को पश्चिम बंगाल में कुल तीन रथयात्राएं निकालनी थीं। इनमें पहली 7 दिसंबर को कूचबिहार से, दूसरी 9 दिसंबर को 24 परगना से और तीसरी 14 दिसंबर को बीरभूमि से, लेकिन पहले पश्चिम बंगाल सरकार की मनाही और फिर हाई कोर्ट की रोक के कारण यात्रा निकल ही नहीं पाई। इस यात्रा में भाजपा  के अध्यक्ष अमित शाह को भी शामिल होना था।

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा पश्चिम बंगाल में अपनी पैठ बढ़ाना चाह रही है। पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें हैं। 2014  में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने 34 सीटों पर और भाजपा ने 2  सीटों पर जीत दर्ज की थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, seeks, urgent, hearing, petition, against, Calcutta, HC, not, allowing, Rath Yatra, West Bengal
OUTLOOK 24 December, 2018
Advertisement