Advertisement
07 April 2022

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना में घमासान, किरीट सोमैया पर एफआईआर के बाद बोले संजय राउत- बाप-बेटे को जाना होगा जेल

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सत्ताधारी शिवसेना के बीच घमासान जारी है। 57 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप में बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज किया गया है। अब इस पर शिवसेना के राज्यसभा सासंद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा है कि बाप बेटे को अब जेल जाना पड़ेगा।

संजय राउत ने ट्वीट किया, ''मार्क माई वर्ड्स: आईएनएस विक्रांत के नाम पर करोड़ों रुपये जमाकर देश और जनता को ठगने वाले सोमैया बाप-बेटे को जेल जाना होगा। किरीट सोमैया महाराष्ट्रद्रोही तो है ही,अब देशद्रोही भी साबित हो गए। लोगों को अब चुप नहीं रहना चाहिए। राष्ट्रीय भावना की कालाबाजारी करने वाली बीजेपी से जवाब मांगना चाहिए।''

किरीट सेमैया और नील सोमैया के खिलाफ ये केस ट्रॉम्बे पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 420, 406, 34 के खिलाफ पूर्व सैनिक ने केस दर्ज कराया है। किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया पर संजय राउत ने 57 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था।

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से भूमि सौदों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर बड़ा आरोप लगाया था और सवाल किया था कि आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए जो पैसे जमा किए थे, वह कहां गए? संजय राउत ने किरीट सोमैया पर हमला बोलते हुए कहा था कि आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए बीजेपी ने मुहिम चलाई थी और लोगों से पैसे जमा किए थे। पैसे राजभवन में जमा होने थे और किरीट सोमैया ने तब राजभवन में पैसे जमा करने की बात की थी, लेकिन जब राजभवन से जानकारी मांगी तो ऐसे किसी पैसे की जानकारी नहीं मिली।

शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया था कि 57 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की थी और आरोप लगाया है कि किरीट सोमैया ने जमा किए हुए पैसे अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल किए, जिसके बाद बुधवार देर रात किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, Shiv Sena, clash, Maharashtra, FIR, Kirit Somaiya, Sanjay Raut, father and son, jail
OUTLOOK 07 April, 2022
Advertisement