Advertisement
09 August 2017

राज्यसभा चुनाव में EC के वोट रद्द करने के फैसले को कोर्ट में चुनौती देगी भाजपा

FILE PHOTO

गुजरात राज्यसभा मंगलवार को हुए मतदान में कांग्रेस के दो बागी विधायकों के वोट रद्द किए जाने के फैसले के खिलाफ भाजपा ने कोर्ट जाने का निर्णय किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चुनाव आयोग के द्वारा वोट रद्द किए जाने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, ‘’हम चुनाव आयोग के इस फैसले से सहमत नहीं है और रद्द हुए वोटों के लिए आने वाले दिनों में कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।’’

वहीं सीएम रूपाणी ने समाचार चैनल एबीपी न्यूज से कहा अगर चुनाव आयोग विधायक भोला भाई और राघव भाई के दो वोटों को रद्द नहीं करता तो अहमद पटेल की हार पक्की थी।

गौरतलब है कि कांग्रेस के बागी विधायक भोला भाई और राघव भाई के द्वारा अपने वोट को सार्वजनिक करने के बाद उसे चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया। वोट रद्द होने के बाद जीत के लिए निर्धारित 45 वोट में बदलाव हो गया और जीत के लिए 43.5 जरूरी हो गया। जबकि, अहमद पटेल को 44 वोट मिले और वह महज 0.50 वोट से जीत गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, challenge, EC, decision, cancel, two vote, Rajya Sabha elections
OUTLOOK 09 August, 2017
Advertisement