राज्यसभा चुनाव में EC के वोट रद्द करने के फैसले को कोर्ट में चुनौती देगी भाजपा
गुजरात राज्यसभा मंगलवार को हुए मतदान में कांग्रेस के दो बागी विधायकों के वोट रद्द किए जाने के फैसले के खिलाफ भाजपा ने कोर्ट जाने का निर्णय किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चुनाव आयोग के द्वारा वोट रद्द किए जाने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, ‘’हम चुनाव आयोग के इस फैसले से सहमत नहीं है और रद्द हुए वोटों के लिए आने वाले दिनों में कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।’’
वहीं सीएम रूपाणी ने समाचार चैनल एबीपी न्यूज से कहा अगर चुनाव आयोग विधायक भोला भाई और राघव भाई के दो वोटों को रद्द नहीं करता तो अहमद पटेल की हार पक्की थी।
गौरतलब है कि कांग्रेस के बागी विधायक भोला भाई और राघव भाई के द्वारा अपने वोट को सार्वजनिक करने के बाद उसे चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया। वोट रद्द होने के बाद जीत के लिए निर्धारित 45 वोट में बदलाव हो गया और जीत के लिए 43.5 जरूरी हो गया। जबकि, अहमद पटेल को 44 वोट मिले और वह महज 0.50 वोट से जीत गए।