Advertisement
13 November 2016

'भाजपा को घोषित करना चाहिए कि वह केवल चेक के साथ चुनाव लड़ेगी'

google

पूर्व विदेश मंत्री ने सभी दलों से सतलुज यमुना नहर मुद्दे पर राजनीति करने से बचने का अनुरोध किया और कहा, बेहतर होगा अगर वे एकसाथ मिलें और इसे सुलझाएं या वे शीर्ष अदालत के फैसले का पालन करें।

यहां एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में खुर्शीद ने कहा, जो भी सरकार पर सवाल उठाता है उस पर देशद्रोही या गैरजिम्मेदार व्यक्ति होने का ठप्पा लगाया जा रहा है। कालेधन के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को बाहर से देश में लाई जा रही जाली करेंसी पर भी ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा, मोदी सरकार को अब तक जब्त जाली करेंसी की राशि का खुलासा करना चाहिए। अगर भाजपा कहती है कि वह केवल चेक के उपयोग से ही अगला चुनाव लड़ेगी तो मैं स्वीकार करूंगा कि कालाधन खत्म हो गया।

Advertisement

पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रताप सिंह बाजवा के बीच झगड़े की खबरों पर खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को स्थिति का पता है और वह जरूरत पड़ने पर उचित कदम उठाएगी।

एसवाईएल मुद्दे पर आप पर निशाना साधते हुए खुर्शीद ने कहा, आप को दूसरों पर उंगली उठाना पसंद है लेकिन वह उससे सवाल पूछने को पसंद नहीं करती। भाषा एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा, कालाधन, चुनाव, कांग्रेस, पीएम मोदी, bjp, pm modi, black money, congress, election
OUTLOOK 13 November, 2016
Advertisement