Advertisement
01 March 2020

कोलकाता में बोले शाह- भाजपा बहुमत के साथ बंगाल में बनाएगी सरकार

स्थानीय निकाय चुनावों से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कोलकाता में एक दिवसीय यात्रा के दौरान ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘आर नोइ अन्योई’ (और अत्याचार नहीं) अभियान शुरू किया। इस दौरान शाह ने कहा कि भाजपा बहुमत के साथ बंगाल में अगली सरकार बनाएगी।

शाह ने शहर के शहीद मीनार मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हम 2021 विधानसभा चुनावों के बाद दो-तिहाई बहुमत के साथ बंगाल में अगली सरकार बनाएंगे।"  

अमित शाह ने कहा कि देश के बनाए नागरिकता संशोधन कानून का टीएमसी सुप्रीमो विरोध कर रही हैं लेकिन हम इस कानून से पीछे नहीं हटेंगे। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में आगामी चुनाव में बीजेपी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। अमित शाह ने कहा, 'ममता बनर्जी जब विपक्ष में थीं तो उन्‍होंने शरणार्थियों के लिए नागरिकता का मुद्दा उठाया था। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएए ले आए तो वह एकबार फिर से कांग्रेस और वामपंथियों के साथ विरोध में खड़ी हैं। ममता बनर्जी अल्‍पसंख्‍यकों में भय पैदा कर रही हैं कि वे अपनी नागरिकता खो देंगे। मैं अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के सभी लोगों को आश्‍वासन देता हूं कि सीएए केवल नागरिकता देगा और किसी से यह वापस नहीं लेगा। यह किसी भी तरह से आपको प्रभावित नहीं करेगा।'

Advertisement

शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के स्पेशल कंपोजिट ग्रुप कॉम्पलेक्स परिसर का उद्घाटन किया।

राजरहाट में एनएसजी के नए भवन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा, "अब, मोदीजी के पीएम बनने के बाद हमने विदेश नीति से अलग एक सक्रिय रक्षा नीति विकसित की है।" यह अभियान नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) का समर्थन करते हुए भाजपा के अभियान को मजबूत करने का भी प्रयास करेगा।

गृह मंत्री ने कहा कि आज बहुत गौरव और हर्ष का विषय है. एनएसजी के लिए जिस प्रकार की सुविधा उनको निश्चित होकर काम करने के लिए चाहिए, उस सुविधा की पूर्ति में आज हम एक कदम आगे बढ़ रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि एक साथ लगभग 245 करोड़ रुपये की अलग-अलग योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ है। गृह मंत्री ने कहा कि पांच साल के अंदर एनएसजी ने भारत सरकार से जो अपेक्षाएं रखी हैं, वो सारी की सारी अपेक्षाओं की पूर्ति नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार करेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, Next Govt In Bengal, Majority, Amit Shah, Kolkata
OUTLOOK 01 March, 2020
Advertisement