Advertisement
18 May 2015

सुशील मोदी के खिलाफ कार्यकर्ताओं का खुला पत्र

पीटीआई

आउटलुक के पास उपलब्‍ध इस पत्र में सुशील मोदी के विरोधी गुट ने उनकी कार्यशैली को लेकर सवाल उठाया है। पत्र में कहा गया है कि सुशील मोदी अपने आसपास ऐसे लोगों को तरजीह देते हैं तो उनके लिए किसी से भी गाली-गलौज करने पर ऊतारु हो जाते हैं। जो लोग पार्टी के हित के लिए सोचते हैं उन्हें सुशील मोदी ने व्यक्तिगत निशाने पर रखा और इसका नतीजा यह हुआ कि पार्टी के कई बड़े नेता हाशिए पर चले गए। पत्र के मुताबिक सुशील मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने बॉडी गार्ड से ज्यादा कुछ नहीं समझा और जो लाेग इसमें फिट बैठे उन्हें संसद में भेज दिया गया।

 

जिस किसी ने अच्छी राह दिखानी चाही उसे प्रताड़ित कराया गया। पत्र में कहा गया है कि जिस समय सुशील मोदी उपमुख्यमंत्री थे उस समय नीतीश कुमार का गुणगान करते थे और नरेंद्र मोदी का जब अपमान होता था तब च़ुपचाप रहते थे ताकि उप मुख्यमंत्री की कुर्सी सही सलामत रहे। पत्र में सुश‍ील मोदी की कामकाज की शैली के अलावा कई बिंदुओं पर सवाल उठाए गए हैं। पत्र को लेकर भाजपा के कई नेताओं से बातचीत की गई लेकिन सबने अनभिज्ञता जाहिर की कि उनकी जानकारी में ऐसा कोई पत्र सामने नहीं आया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: bjp, worker, sushil modi, bihar, narendra modi, बिहार, भाजपा, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
OUTLOOK 18 May, 2015
Advertisement