Advertisement
15 October 2019

महाराष्ट्र चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी, सावरकर को भारत रत्न और एक करोड़ नौकरियों का वादा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना ‘संकल्प पत्र’ जारी कर दिया है। इसमें जहां भाजपा ने एक करोड़ नौकरियां देने की बात कही है वहीं विनायक दामोदर सावरकर (वीर सावरकर) को भारत रत्न दिलाने का भी वादा किया है। गौरतलब है कि भाजपा और महाराष्ट्र में सहयोगी संगठन शिवसेना लंबे समय से सावरकर को भारत रत्न देने की वकालत करते रहे हैं। पार्टी ने सावरकर के अलावा डॉ. भीमाराव आंबेडकर और सावित्रीबाई फुले को भी भारत रत्न दिलाने का वादा किया है।

इस दौरान भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति में मूल परिवर्तन किया है। पांच साल पहले महाराष्ट्र एक भ्रष्टाचार से ग्रसित प्रदेश था। आज देवेंद्र फडणवीस जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र भ्रष्टाचार से मुक्त प्रदेश बन गया है।

नड्डा ने कहा कि आने वाले पांच सालों में 1 करोड़ नौकरियों का निर्माण करेंगे। 1 करोड़ परिवारों को महिला बचत समूह से जोड़कर रोजगार के विशेष अवसर उपलब्ध कराएंगे।

Advertisement

नड्डा ने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में महाराष्ट्र को सूखे से मुक्त करेंगे। पश्चिम से बहने वाली नदियों के पानी को गोदावरी की घाटी से रुकवाकर मराठवाड़ा व उत्तर महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त भाग में पहुंचाएंगे। मराठवाड़ा वाटर ग्रिड महत्वकांक्षी योजना के माध्यम से 11 बांधों को आपस में जोड़कर संपूर्ण मराठवाड़ा को पाइप लाइन से आपूर्ति करेंगे।

घोषणा पत्र की खास बातें-

-आने वाले 5 वर्षों कृषि में लगने वाली बिजली को सौर ऊर्जा पर आधारित करके किसानों को दिन में 12 घंटे से अधिक बिजली पहुंचाना सुनिश्चिम करेंगे

- आने वाले पांच सालों में 1 करोड़ नौकरियों का निर्माण करेंगे

-1 करोड़ परिवारों को महिला बचत समूह से जोड़कर  रोजगार के विशेष अवसर उपलब्ध कराएंगे

- 2022 तक प्रत्येका घर को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराएंगे

-मूलभूत सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगे

-राज्य की सभी सड़कों की स्थायी मरम्मत और देखभाल के लिए स्वतंत्र तंत्र का निर्माण करेंगे

-मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से सभी बस्तियों को 12 महीने चलने वाली सड़कों से जोड़ेंगे

ग्राम सड़क योजना के दूसरे चरण के माध्यम से 30 हजार किमी की ग्रामीण सड़कें बनाएंगे

- भारत नेट और महाराष्ट्र नेट के माध्यम से संपूर्ण महाराष्ट्र को इंटरनेट से जोड़ेंगे

-प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना और महात्मा फुले जन आरोग्य योजना से कोई भी वंचित न रहे यह सुनिश्चित करेंगे

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP's manifesto, Maharashtra assembly elections, Bharat Ratna award, Veer Savarkar, SANKALP PATRA
OUTLOOK 15 October, 2019
Advertisement