Advertisement
23 May 2015

रैलियों के जरिये भाजपा बताएगी सरकार की उपलब्धियां

आउटलुक

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने शनिवार को बताया कि चुनाव पूर्व कार्यक्रमों की तर्ज पर सर सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। जिसके तहत 200 रैलियों और 5,000 जनसभाओं का आयोजन करेगी। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को मथुरा में दीनदयाल उपाध्याय के पैतृक गांव में पहली रैली को संबोधित करेंगे।

अनंत कुमार ने 25 से 31 मई के बीच आयोजित किए जाने वाले जनकल्याण पर्व के तहत भाजपा द्वारा कार्यक्रमों के आयोजन की घोषणा करते हुए कहा कि सभी केंद्रीय मंत्री, पार्टी सांसद, मुख्यमंत्री एवं विधायक, साथ ही पार्टी  के केंद्रीय एवं राज्य कार्यालय के पदाधिकारी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए देश भर का दौरा करेंगे। 

प्रधानमंत्री स्वयं २५ मई को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की नगरी मथुरा में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे और 26 मई को चौबीसों घंटे चलने वाले किसान चैनल का दिल्ली के विज्ञान भवन में लोकापर्ण करेंगे। अनंत कुमार ने बताया कि लोगों को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की पहलों की जानकारी देने के लिए कुल 200 संवाददाता सम्मेलन किए जाएंगे।

Advertisement

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 26 मई को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और इसी दिन करनाल में एक जन रैली को संबोधित करेंगे। इसके अगले दिन वह सूरत में होंगे और इसके बाद 28 मई को पणजी जाएंगे। वह दोनों जगहों पर सुबह संवाददाता सम्मेलन और शाम को जन रैली को संबोधित करेंगे।

अनंत कुुमार ने बताया कि लोगों को सरकार की नयी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देने के लिए देश भर में कई जगहों पर मेले और प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा। ताकि जनता जान सके कि भाजपा सरकार ने एक साल में क्या-क्या काम किया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, celebration, Narendra Modi, Ananth Kumar, नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी, सरकार, अनंत कुमार
OUTLOOK 23 May, 2015
Advertisement