पर्रिकर के निधन के बाद प्रमोद सावंत बने गोवा के नए CM, 11 मंत्रियों के साथ ली शपथ
मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद प्रमोद सावंत राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। वह गोवा विधानसभा अध्यक्ष हैं। रात को 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। इससे पहले कांग्रेस ने राज्य में सबसे बड़े दल की हैसियत से राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
पणजी के होटल में अमित शाह की मीटिंग
मनोहर पर्रिकर के अंतिम संस्कार के ठीक बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और गोवा बीजेपी के सभी विधायक पणजी के एक होटल में मीटिंग के लिए पहुंचे। मीटिंग में नए सीएम के नाम की चर्चा हुई। इससे पहले, विधानसभा उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने दोपहर में कहा कि जल्द ही गठबंधन सहयोगियों को भरोसे में लेने के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।
गोवा में किसी पार्टी को नहीं मिला था स्पष्ट बहुमत
2017 को गोवा विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी या गठबंधन को बहुमत नहीं मिला था। कांग्रेस सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी थी, लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तेजी और मनोहर पर्रिकर के चेहरे की बदौलत बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हो गई। मनोहर पर्रिकर तब केंद्र में रक्षा मंत्री थे, लेकिन छोटे दलों ने उन्हें (पर्रिकर) सीएम बनाने की शर्त पर बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया था।