Advertisement
28 May 2020

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में दिखे कोरोना के लक्षण, मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती

File Photo

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद उन्हें गुरूग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक उनमें गुरुवार को कोविड-19 लक्षण दिखे हैं। पात्रा टेलीविजन न्यूज चैनलों के सबसे चर्चित चेहरे हैं। वो न्यूज चैनलों पर अपनी पार्टी का पक्ष रखते नजर आते हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पात्रा को ओडिशा की एक सीट से कैंडिडेट बनाया था लेकिन वो हार गए थे।

24 घंटों में 194 मौतें

आम से लेकर खास तक, हर किसी को कोरोना अपनी जद में ले रहा है। देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,58,333 है, जिसमें 86,110 सक्रिय मामले और 67,692 लोग स्वस्थ अथवा डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस वायरस से अब तक 4,531 मौतें हो चुकी हैं।

Advertisement

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, Sambit Patra, Hospitalised, COVID-19 Symptoms, Report
OUTLOOK 28 May, 2020
Advertisement