भाजपा में शामिल हुए नेताजी के पड़पोते चंद्र कुमार बोस
स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते चंद्र बोस ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में हावड़ा में आयोजित एक जनसभा में भाजपा सदस्यता ली। जनसभा को शाह ने संबोधित किया। बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर में ही चंद्र बोस औप भाजपा अध्यक्ष की हावड़ा गेस्ट हाउस में एक बैठक हुई थी जिसमें चंद्र बोस के पार्टी में शामिल होने पर मुहर लगाई गई। जिसके बाद जनसभा के दौरान अमित शाह ने उनके पार्टी में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की। बता दें कि चंद्र बोस की मांग पर ही पीएम नरेंद्र मोदी ने नेताजी से जुड़ी फाइलें हाल ही में सार्वजनिक की हैं। चंद्र बोस भी उस दौरान मौजूद थे। चंद्र बोस को मोदी का बेहद करीबी भी माना जाता है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए भाजपा नेतृत्व बंगाल पर काफी ध्यान दे रहा है। इसी के मद्देनजर भाजपा ने हावड़ा में सोमवार को एक रैली का आयोजन किया था जिसे अमित शाह ने भी संबोधित किया और राज्य की तृणमूल सरकार पर जमकर बरसे। शाह ने ममता बनर्जी की सरकार को हर मोर्च पर विफल बताया। पश्चिम बंगाल में भाजपा के पास कोई खास बड़ा चेहरा नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि चंद्र बोस पार्टी के लिए अहम साबित हो सकते हैं।