Advertisement
14 July 2021

"एयर इंडिया के साथ सिंधिया भी हैं बिकाऊ", छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का ज्योतिरादित्य पर हमला

कांग्रेस के पूर्व नेता और मध्य प्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पिछले दिनों मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में अहम जिम्मेदारी देते हुए उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। अब इस पर कांग्रेस की तरफ से लगातार हमले और तंज किए जा रहे हैं। बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें ‘बिकाऊ’ करार दे दिया है।

सीएम बघले ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा है, “सरकार एयर इंडिया को बेचने जा रही है और उस मंत्रालय की कमान ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों में दी गई है। एयर इंडिया का लोगो ‘महाराजा’ है।  ज्योतिरादित्य सिंधिया और एयर इंडिया दोनों ही बिकाऊ हैं।

भूपेश बघेल ने कहा, एक की ब ली लगने जा रही है और दूसरे को इसे बेचने की जिम्मेदारी दी गई है।

Advertisement

ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व में कांग्रेस के नेता थे। लेकिन, 2020 में उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। उनके खेमे के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस की अगुवाई वाली कमलनाथ की सरकार मध्यप्रदेश में गिर गई थी और भाजपा शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में सरकार बनाने में कामयाब हो गई। 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jyotiraditya Scindia, Air India, Bhupesh Baghel
OUTLOOK 14 July, 2021
Advertisement