Advertisement
17 May 2018

विश्वास मत जीतने का 100 फीसदी भरोसा, कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ‘अपवित्र’: येदियुरप्पा

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने गुरुवार को कहा कि उन्हें विधानसभा में विश्वास मत जीतने और पांच साल का कार्यकाल पूरा करने का ‘‘100 फीसदी भरोसा’’ है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कांग्रेस जेडीएस गठबंधन को ‘‘अपवित्र’’ बताया और आरोप लगाया कि लोगों ने उन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया है लेकिन इसके बावजूद वे सत्ता हथियाने की कोशिश में है।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘ मुझे विश्वास मत में जीत हासिल करने और मेरी सरकार के पांच साल पूरे करने का विश्वास है।’’

Advertisement

उच्चतम न्यायालय में रातभर चली दुर्लभ कानूनी लड़ाई के बाद शपथ लेने के तुरंत बाद येदियुरप्पा ने पहला संवाददाता सम्मेलन संबोधित किया। कांग्रेस-जेडीएस ने सरकार गठन को रोकने के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

येदियुरप्पा ने सभी विधायकों से अपने ‘‘विवेक’’ के अनुसार और जनादेश बनाए रखने के लिए वोट देने की अपील की।

उन्होंने कहा , ‘‘ मुझे सफलता का 100 फीसदी भरोसा है। मेरे पास मेरे और मेरी पार्टी के लिए लोगों का समर्थन है।’’

येदियुरप्पा के सामने अब 112 विधायकों का समर्थन पेश करने की चुनौती है।

भाजपा 12 मई को हुए चुनावों में 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी। हालांकि चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BS Yeddyurappa, confident, establishing majority, CONGRESS, BJP
OUTLOOK 17 May, 2018
Advertisement