Advertisement
22 July 2021

कर्नाटक: बीएस येदियुरप्पा का ट्वीट के जरिए भाजपा को संदेश, सीएम पद से हटाए जाने की अटकलों पर लगेगा विराम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पिछले सप्ताह बैठक के बाद से मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के कयासों के बीच बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में अपने सहयोगियों से "विरोध प्रदर्शन और अनुशासनहीनता में शामिल नहीं होने" का अनुरोध किया है। सीएम येदियुरप्पा के ट्वीट को केंद्र के लिए एक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।


येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, “मुझे गर्व है कि मैं भाजपा का वफादार कार्यकर्ता हूं। मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मैंने उच्च आदर्शों का पालन करते हुए पार्टी की सेवा की है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि पार्टी के संस्कारों के मुताबिक आचरण करें और ऐसा कोई प्रदर्शन या अनुशासनहीनता न करें जिससे पार्टी को शर्मिंदगी झेलनी पड़े।”

बता दें कि भाजपा के शीर्ष नेताओं से मिलने के लिए मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के पिछले सप्ताह अचानक दिल्ली के दौरे ने सवाल खड़े किये थे। हालांकि दिल्ली में रहते हुए, जब राज्य भाजपा में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा: "इसमें कोई सच्चाई नहीं है। बिल्कुल नहीं। बिल्कुल नहीं। बिल्कुल नहीं।" उन्होंने बेंगलुरु वापस उड़ान भरने के बाद भी यही कहा कि वो पद पर बने रहेंगे।

Advertisement

वहीं अब वीरशैव लिंगायत समुदाय और अखिल भारतीय वीरशैव महासभा ने येदियुरप्पा को समर्थन देने का ऐलान किया है और उनसे मुख्यमंत्री के पद पर काम करते रहने का आग्रह किया है। इसके साथ ही समुदाय के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि येदियुरप्पा को हटाया गया तो भाजपा को गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।

गौरतलब है कि येदियुरप्पा को राज्य के कुछ भाजपा विधायकों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल, पर्यटन मंत्री सीपी योगेश्वर और एमएलसी एएच विश्वनाथ समेत कुछ नेताओं ने नेतृत्व द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद येदियुरप्पा के विरुद्ध बात की है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chief Minister BS Yeddyurappa, Karnataka Post of CM, Prime Minister Narendra Modi, Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa, बीएस येदियुरप्पा, कर्नाटक, कर्नाटक भाजपा
OUTLOOK 22 July, 2021
Advertisement