Advertisement
25 March 2023

राहुल गांधी की सदस्‍यता जाने पर मायावती ने तोड़ी चुप्‍पी, भाजपा-कांग्रेस दोनों को घेरा, जानें क्‍या कहा

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने चुप्पी तोड़ दी हैं। मायावती ने ट्वीट करके इस मामले में अपनी राय जाहिर की।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह जरूर सोचना चाहिए कि साल 1975 में जो कुछ हुआ वह क्या सही था और अब उनके नेता राहुल गांधी के साथ जो कुछ हो रहा है वो भी कितना उचित है।

मायावती ने ट्विटर पर लिखा, ''पहले कांग्रेस व अब भाजपा सरकार द्वारा हर स्तर पर अधिकांश मामलों में घोर स्वार्थ की राजनीति करने के कारण ही ग़रीबी, बेरोज़गारी व पिछड़ेपन आदि की गंभीर समस्याओं को दूर करने की व्यापक जनहित, जन कल्याण व देश हित के जरूरी काम पर पूरा पूरा ध्यान नहीं देना अति दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण।''

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, ''इसी संदर्भ में कांग्रेस पार्टी को यह ज़रूर सोचना चाहिए कि सन 1975 में जो कुछ हुआ वह क्या सही था और अब उनके नेता राहुल गांधी के साथ जो कुछ हो रहा है वो भी कितना उचित? एक दूसरे के प्रति राजनीतिक द्वेष, नफ़रत आदि से देश का ना पहले भला हुआ है और न ही आगे होने वाला है।''

एक और ट्वीट में मायावती ने कहा, ''यह स्पष्ट है कि देश की आज़ादी के बाद बीते 75 सालों में यहां रही विभिन्न सरकारें अगर संविधान की पवित्र मंशा और लोकतांत्रिक मर्यादाओं व परंपराओं के अनुसार ईमानदारी व निष्ठा के साथ काम करती होतीं तो भारत वास्तव में अग्रणी व आदर्श मानवतावादी विकसित देश बन गया होता होता।''

बता दें कि इससे पहले बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने कहा, ''मैं राहुल गांधी को संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित करने के घटनाक्रम से स्तब्ध हूं, निस्संदेह यह भारत में संवैधानिक स्वतंत्रता के ताबूत में आखिरी कील है, भगोड़े को भगौड़ा और चोर को चोर कहना आज के 'नये भारत' में अपराध घोषित कर दिया गया है।''

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BSP Chief Mayawati, Rahul Gandhi's membership, Congress-BJP
OUTLOOK 25 March, 2023
Advertisement