Advertisement
19 February 2025

बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने मायावती के खिलाफ उदित राज की टिप्पणी की निंदा की

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने पार्टी प्रमुख मायावती को निशाना बनाकर की गई पूर्व सांसद उदित राज की हालिया टिप्पणियों की बुधवार को निंदा की और इसे ‘‘घृणित, शर्मनाक, अपमानजनक और निंदनीय’’ बताया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार और पुलिस से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए मिश्रा ने कहा कि अगर इस मामले में जल्द से जल्द प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता, तो यह मान लेना चाहिए कि सरकार कांग्रेस के साथ मिली हुई है।

उदित राज ने सोमवार को लखनऊ में संवाददाता सम्मेलन में मायावती पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि उनके ‘दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार और लालच’ के बावजूद उनकी ‘राजनीतिक ताकत लंबे समय तक बरकरार रही’। उन्होंने यह भी कहा कि मायावती ने ‘सामाजिक आंदोलन का गला घोंट दिया है’ और ‘अब मायावती का गला घोंटने का समय आ गया है’।

Advertisement

बसपा महासचिव मिश्रा ने बुधवार को ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद उदित राज द्वारा माननीय बहन कुमारी मायावती जी पर दिया गया घृणित शर्मनाक, अपमानजनक और निंदनीय बयान न सिर्फ माननीय बहन जी का अपमान है, बल्कि यह पूरे बहुजन समाज के दलितों और स्वाभिमानी भारतीयों की गरिमा पर करारा हमला हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह कांग्रेस का हमेशा से रहा दलित विरोधी, महिला विरोधी और जातिवादी मानसिकता का घिनौना प्रमाण हैं। इस पार्टी ने इसी प्रकार डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी का भी अपमान किया था, जिसके चलते उन्होंने विधि मंत्री के पद से त्याग किया था।’’

बसपा नेता ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की चार बार की मुख्यमंत्री एवं पहली दलित महिला ने शासन की परि बदली, उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया, जिसकी वजह से अपराधी डरते थे। उन्होंने (मायावती) ने दलितों, पिछड़ों एवं वंचितों को न्याय दिलाने के लिए व उनका स्वाभिमान बढ़ाने के लिये कई ऐतिहासिक फैसले लिए थे। वह भ्रष्टाचार, पूंजीवादी लॉबी और जातिवादी राजनीति के खिलाफ अडिग रहीं।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BSP leader Satish Chandra Mishra, condemned, Udit Raj's remarks, Mayawati
OUTLOOK 19 February, 2025
Advertisement