23 May 2016
बसपा के पूर्व सांसद भाजपा से जुड़े
सोमवार को भाजपा मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा की मौजूदगी में राणा ने भाजपा की सदस्यता ली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं में शुमार राणा समाजवादी पार्टी में रह चुके हैं। बसपा सरकार में मंत्री रहे राणा भाजपा के संपर्क में लंबे समय से थे। इस बात की भनक भी बसपा प्रमुख मायावती को नहीं लगी। इस बीच चर्चा यह भी है कि भाजपा दूसरे दलों के कई और असंतुष्ट नेताओं को पार्टी से जोड़ सकती है।