Advertisement
26 July 2024

बंगला नंबर 5, सुनहरी बाग रोड: आखिर तय हो गया नेता विपक्ष राहुल गांधी का नया पता!

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को नया आवास मिलने वाला है, क्योंकि सदन समिति ने उन्हें बंगला नंबर 5, सुनहरी बाग रोड की पेशकश की है।

उनके आवास के बारे में चर्चा तब तेज हो गई जब उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने बंगला नंबर 5, सुनहरी बाग रोड का दौरा किया। संसदीय सूत्रों ने बताया कि गांधी को बंगला देने की पेशकश की गई है और उनकी ओर से जवाब का इंतजार किया जा रहा है।

जब से राहुल गांधी सांसद बने हैं, उनका निवास स्थान 12, तुगलक लेन है। हालांकि, पिछले साल मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद उन्होंने वह सदन खाली कर दिया था। 

Advertisement

इसके बाद गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के 10, जनपथ स्थित आवास में चले गए और अपनी अयोग्यता रद्द होने के बाद भी वहीं रह रहे हैं। 

लोकसभा में विपक्ष के नेता बनने के बाद, गांधी टाइप 8 बंगले के हकदार हो गए हैं, क्योंकि उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bungalow no 5, sunhari bagh road, leader of opposition, rahul gandhi
OUTLOOK 26 July, 2024
Advertisement