Advertisement
23 February 2018

गुजरात में कम हुई सीटों पर मंत्री का बयान, तस्करों ने नहीं दिया BJP को वोट

FILE PHOTO

पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगातार छठी बार जीत हासिल करने में कामयाब हुई, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सीटों में भारी कमी आई है। इसे लेकर गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने वजह बताई है कि कसाइयों और तस्करों ने भाजपा को वोट नहीं दिया।

अंग्रेजी समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, गृह राज्य मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा सरकार ने गोहत्या के खिलाफ कठोरता दिखाई और तस्करी को लेकर कठोर रूख अपनाते हुए सख्त कानून बनाया इसके कारण तस्करों और कसाइयों ने भाजपा को वोट नहीं दिया है।

जड़ेजा ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता दावा करते थे कि उनकी पार्टी सत्ता में आएगी और 125 सीटों पर जीत दर्ज करेगी, लेकिन उन्हे सिर्फ 77 सीटों पर ही जीत मिली। जडेजा ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता जिन्होंने कभी भी मंदिर का दर्शन नहीं किया वह भी चुनाव से पहले कई बार मंदिर गए, लेकिन इसके बाद भी वह गुजरात में सत्ता में नहीं आ सके।

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर माह में गुजरात चुनाव के परिणाम आए, कुल 182 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 99 सीटों पर जीत मिली। जबकि कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Butchers, bootleggers, didn’t vote, BJP, Gujarat minister
OUTLOOK 23 February, 2018
Advertisement