गिरिराज सिंह ने 'भारत बंद' को लेकर ये फोटो किया शेयर, RJD ने कह दी बड़ी बात
मंगलवार को किसानों के आवाहन पर किए गए भारत बंद को एक तरफ विपक्षी दलों का समर्थन मिला। वहीं, दूसरी तरफ सत्तारूढ़ दल एनडीए इसे फेल बता रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी अपने लोकसभा क्षेत्र बेगुसराय की एक तस्वीर शेयर करते हुए भारत बंद को लेकर तंज किया। गिरिराज सिहं द्वारा ट्वीटर पर शेयर किए गए पोस्ट में एक तिरपाल पर सिर्फ एक आदमी बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए गिरिराज ने लिखा, "भारत बंद की यह तस्वीर बेगूसराय के ट्रैफिक चौक/NH-31 की है।" जिसके बाद राजद ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को आड़े हाथ लिया और उनके पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि भ्रष्टाचार के माथे पर चढ़कर हमने ललकारा है, धीमा ही सही पर तमाचा मुंह पर मारा तो है! राजद नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव ने दो पक्ति के साथ गिरिराज का पोस्ट टैग किया और कहा, "कुछ देशभक्ति के मंत्र यहाँ हमने आकर बांचे तो हैं,हम देशद्रोह के विषधर के फन पर चढ़कर नाचे तो हैं, भ्रष्टाचार के माथे पर चढ़कर हमने ललकारा है,धीमा ही सही पर तमाचा मुंह पर मारा तो है!" जिसके बाद इसे राष्ट्रीय जनता दल ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से रिट्वीट किया।
कुछ देशभक्ति के मंत्र यहाँ हमने आकर बांचे तो हैं,हम देशद्रोह के विषधर के फन पर चढ़कर नाचे तो हैं,
— Surendra Prasad Yadav (@iSurendraYadav) December 8, 2020
भ्रष्टाचार के माथे पर चढ़कर हमने ललकारा है,धीमा ही सही पर तमाचा मुंह पर मारा तो है!#BharatBandh@girirajsinghbjp @IndianFarmers_ @RJDforIndia @sanjuydv @OfficialAaKu @FarmersBihar https://t.co/ePzDHgzofl
राज्य में किसानों के भारत बंद को फेल बताने में एनडीए ने कोई कसर नहीं छोड़ी। सत्तारूढ़ दल के जरिए कई दावे किए गए हैं। कई नेताओं ने इसको लेकर बयानबाजी की। विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि विपक्ष किसानों को गुमराह करने में लगी हुई है। वहीं, भाजपा ने भी जोरदार हमला बोला है। भाजपा के नेताओं का कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए कृषि बिल को लाकर किसानों का भला किया है। वहीं, पीएम मोदी भी कई बार कृषि कानून का बचाव करते नजर आए हैं।