Advertisement
17 August 2017

सड़कों पर नमाज नहीं रोक सकता, तो थानों में जन्माष्टमी कैसे रोकूं: योगी आदित्यनाथ

FILE PHOTO

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''अगर मैं सड़क पर ईद के दिन नमाज पढ़ने पर रोक नहीं लगा सकता तो मुझे कोई अधिकार नहीं कि मैं थानों में जन्माष्टमी के पर्व को रोकूं।''

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा पर कहा, “कांवड़ यात्रा के दौरान अधिकारियों ने मुझे बताया कि डीजे और म्यूजिक सिस्टम के इस्तेमाल पर बैन है। मैंने कहा कि ये कांवड़ यात्रा है या शव यात्रा? अरे कांवड़ यात्रा में बाजे नहीं बजेंगे, डमरू नहीं बजेगा, ढोल नहीं बजेगा, चिमटे नहीं बजेंगे, लोग नाचेंगे नहीं, माइक नहीं बजेगा तो वो यात्रा कांवड़ यात्रा कैसे होगी?''

योगी आदित्यनाथ ने बताया, ''मैंने प्रशासन से कहा कि मेरे सामने एक आदेश पारित करिए कि माइक हर जगह के लिए प्रतिबंधित होनी चाहिए। हर जगह बैन करो और ये तय करिए कि किसी भी धर्मस्थल में, उसके दायरे से बाहर, उसकी आवाज नहीं आनी चाहिए। क्या इसको लागू कर पाएंगे? अगर लागू नहीं कर सकते हैं तो फिर इसको भी हम लागू नहीं होने देंगे, यात्रा चलेगी।''

Advertisement

दरअसल मुख्मंत्री योगी कल आरएसएस की केशव संवाद पत्रिका के विशेषांक का लोकार्पण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व सपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: namaz, streets, stop, Janmashtami, police stations, Yogi Adityanath
OUTLOOK 17 August, 2017
Advertisement