Advertisement
19 September 2022

जेपी नड्डा से मिले कैप्टन अमरिंदर, आज बीजेपी में होंगे शामिल, पार्टी का भी होगा विलय

ट्विटर/एएनआई

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। ये मुलाकात दिल्ली में नड्डा के आधिकारिक आवास पर हुई। कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ उनके परिवार के सदस्य और कुछ पूर्व कांग्रेस विधायक आज भाजपा में शामिल होंगे।

साथ ही, कैप्टन अमरिंदर की पार्टी पीएलसी का बीजेपी में विलय भी होगा। पीएलसी के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने बताया था कि पीएलसी में शामिल हुए सभी 7 पूर्व विधायक और एक पूर्व सांसद आज (सोमवार को) बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि पीएलसी के अन्य पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को अगले सप्ताह चंडीगढ़ में एक अलग कार्यक्रम के दौरान बीजेपी की सदस्यता दिलाई जाएगी।

बता दें कि सिंह ने मुख्यमंत्री पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद पिछले साल कांग्रेस छोड़ दी थी और पीएलसी का गठन किया था।पीएलसी ने भाजपा और सुखदेव सिंह ढींढसा की अगुवाई वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, उसका एक भी उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया था और खुद सिंह को भी अपने गढ़ पटियाला शहरी सीट पर शिकस्त मिली थी।

Advertisement

पीएलसी के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने पहले बताया था कि सिंह सोमवार को दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे। रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद लंदन से हाल में लौटने के बाद अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।

सिंह ने 12 सितंबर को शाह के साथ अपनी मुलाकात के बाद कहा था कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा, पंजाब में मादक पदार्थ-आतंकवाद के बढ़ते मामलों और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए भविष्य की रूपरेखा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बहुत सार्थक चर्चा की। दो बार मुख्यमंत्री रह चुके सिंह पूर्ववर्ती पटियाला शाही परिवार के वंशज हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस आलाकमान से नाराजगी के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था। आज कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब लोक कांग्रेस का भाजपा में विलय कर देंगे।

कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे। कैप्टन के साथ पंजाब के छह पूर्व विधायक, कैप्टन के बेटे रणइंदर सिंह, बेटी जय इंदर कौर, नाती निर्वाण सिंह भी भाजपा ज्वाइन करेंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह की सांसद पत्नी परनीत कौर फिलहाल कांग्रेस में ही रहेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Captain Amarinder Singh, JP Nadda, BJP National president JP Nadda, BJP, Former Punjab CM Capt Amarinder Singh, Delhi
OUTLOOK 19 September, 2022
Advertisement