Advertisement
24 October 2019

पार्टी और कार्यकर्ताओं की वजह से जीते हरियाणा चुनावः कैप्टन अमरिंदर

ANI

हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने जीत का श्रेय पार्टी और कार्यकर्ताओं को दिया है। उन्होंने कहा कि हमने थोड़े और प्रयासों से यह चुनाव जीता है। उन्होंने हरियाणा में जीत का श्रेय भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दिए जाने के सवाल पर कहा, 'पार्टी और कार्यकर्ताओं के कारण यह जीत मिली है।'

हरियाणा चुनावों के रूझान में कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी की है और जेजेपी भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में यहां त्रिशंकु विधानसभा बनने के आसार बन रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बहुमत से दूर हैं। दोनों पार्टियों की ओर से सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। जेजेपी किंगमेकर की भूमिका में है।

हुड्डा ने की विपक्ष से अपील

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विपक्ष से एकजुटता की अपील की है। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार के खिलाफ मत है, सभी दल मिलकर सरकार बनाएंगे और अच्छी सरकार चलेगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी, निर्दलीय विधायक और इंडियन नेशनल लोकदल मिलकर सरकार बनाएं। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से बात की है तो भाजपा आलाकमान ने मुख्यमंत्री मनोहर सिंह खट्टर को दिल्ली तलब किया है।

कई दिग्गज भी हारे

हरियाणा में कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ रहा है और आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री चुनाव हार गए हैं। खुद हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला भी चुनाव हार चुके हैं। बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में 47 सीटें जीतकर पार्टी ने अपने दम पर सरकार बनाई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Captain, Amarinder Singh, credit, goes, Haryana, our, party, workers
OUTLOOK 24 October, 2019
Advertisement