Advertisement
08 March 2017

भाजपा प्रत्याशी ने नोट बांटने के मामले पर की मारपीट, दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

google

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि भदोही विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र नाथ त्रिपाठी द्वारा कथित रूप से मतदाताओं को रिश्वत देने के मामले में  एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद बसपा तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया था।

उन्होंने बताया कि मारपीट और पथराव की खबर के बाद पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंच कर दोनों गुटों को शांत कर स्थिति को काबू में कर लिया। इस मामले में बसपा प्रत्याशी रंग नाथ मिश्रा ने भाजपा उम्मीदवार त्रिपाठी और उनके बेटे तथा भतीजे पर मारपीट के साथ दलित एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

सूत्रों ने बताया कि दूसरी ओर से भाजपा प्रत्याशी ने भी बसपा उम्मीदवार रंगनाथ मिश्रा और 25 अन्य अज्ञात के खिलाफ गाड़ी में तोड़फोड़ करने, सोने की जंजीर लूटने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।

Advertisement

थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि भाजपा के लोगों ने शिव गौतम नामक बसपा नेता को मतदाताओं में धन बांटने की बात फैलाने के संदेह में मारपीट कर घायल कर दिया।

उन्होंने बताया कि मारपीट की बात सुनकर बसपा और भाजपा के समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गये। इलाके में व्याप्त तनाव के मद्देनजर एहतियातन अतिरिक्‍त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा, भदोही, दलित उत्‍पीड़न, मामला, पुलिस, police, bjp candidate, bhadohi, election
OUTLOOK 08 March, 2017
Advertisement