केरल में भवन निर्माण का पूरा भुगतान नहीं करने पर सोनिया गांधी पर मामला दर्ज
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यह न कोई आपराधिक मामला है और न ही पेमेंट डिफाल्ट का मामला। कान्ट्रेक्टर ने सिविल सूइट फाइल किया है। 20 करोड़ रुपये का निर्माण कराया गया था, जिसमें दो करोड़ रुपये बकाया है। सुरजेवाला के अनुसार, मूल विवाद कांन्ट्रेक्टर व इंजीनियर के बीच का है। उन्होंने कहा है कि इस बिल्डिंग के निर्माण से जुड़ी सभी पार्टियां साथ बैठेंगी और हम 24 घंटे के अंदर मामले को सुलझा लेंगे।
कान्ट्रेक्टर ने सोनिया गांधी सहित राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज के चेयरमैन रमेश चेन्नीथला, केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी, केरल कांग्रेस के अध्यक्ष बीएस सुधीरन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। संस्थान का निर्माण कार्य करने वाली कंपनी मेसर्स हीथर कंस्ट्रक्शन के राजीव का कहना है कि उनकी कंपनी को तिरुवनंतपुर में इंस्टीच्यूट का भवन बनाने का काम साैंपा गया था, लेकिन अबतक उसकी राशि का भुगतान नहीं हुआ है।