Advertisement
27 April 2019

सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स भाजपा के आईटी सेल की तरह कर रहे हैं कामः तेजस्वी यादव

ANI

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती का बचाव करते हुए कहा कि सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स विभाग भाजपा के आईटी सेल की तरह काम कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव का बयान उस समय आया है जब मायावती सरकार के दौरान यूपी की 21 चीनी मिलों को बेचने के मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। इन्हें बेचने के कारण सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ। राजद नेता ने कहा कि मायावती और मेरे परिवार पर छापे पड़े। भाजपा विपक्षी नेताओं पर झूठे आरोप लगा रही है। 

'जय शाह मामले में नहीं की जांच'

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बारे में पूछे जाने पर कि गलती पर उनके घर पर भी आईटी विभाग द्वारा छापा मारा जाना चाहिए, राजद नेता ने कहा कि अमित शाह के बेटे जय शाह से संबंधित सबूत भी थे लेकिन इस मामले में कोई जांच नहीं की गई थी। अगर भाजपा ने क्लीन चिट दी तो उस पर कोई जांच नहीं होगी।

'महागठबंधन से हारना तय है'

मायावती के खिलाफ छापे मारे जा रहे हैं। हमारे परिवार के खिलाफ इसी रणनीति का इस्तेमाल किया गया। भाजपा के लोग विपक्षी नेताओं को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह जान गए हैं कि इन चुनावों में 'महागठबंधन' से हारने वाले हैं। हम संवैधानिक और विभिन्न संस्थानों को बचाने के लिए लड़ रहे हैं लेकिन जांच एजेंसियां भाजपा के आईटी सेल की तरह काम कर रही हैं।

'बेगूसराय में लोगों ने बना लिया है मन'

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान जिस तरह वे बसपा नेता मायावती को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, यह एक राजनीतिक साजिश हैं क्योंकि भाजपा जानती है कि उसका हारना तय है। उन्होंने फिर दोहराया कि चुनावों में महागठबंधन की जीत होगी। राजद नेता ने कहा कि हम भाजपा के खिलाफ बिहार की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। बेगूसराय से तनवीर हसन बड़े अंतर से जीतने वाले हैं। कुछ भी माहौल बनाया जाए लेकिन लोगों ने अपना मन बना लिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CBI, ED, I, working, like, IT, cell, BJP, Tejashwi Yadav, RJD
OUTLOOK 27 April, 2019
Advertisement