Advertisement
06 June 2018

सीबीआइ पूछताछ के बाद बोले चिदंबरम, एफआइआर में मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं

file photo

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से बुधवार को सीबीआइ ने आईएनएक्स मीडिया मामले में करीब चार घंटे पूछताछ की। पूछताछ के बाद चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि मैं सीबीआइ के सामने पेश हुआ। एफआइआर में मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं हैं। एक अन्य ट्वीट ने उन्होंने कहा कि सवाल और जवाब एफआइपीबी (विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड) की फाइलों पर आधारित थे। इसलिए, रिकॉर्ड में जोड़ने के लिए बहुत कम था।


इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चिदंबरम से 12 जून को एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्डरिंग मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा। मंगलवार को भी इस मामले में ईडी उनसे छह घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। पटियाला हाउस की कोर्ट ने 10 जुलाई तक इस मामले में ईडी द्वारा चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारी्ख 10 जुलाई तय की है। इसी दिन एयरसेल-मैक्सिस मामले में उनके बेटे पर चल रहे केस की भी सुनवाई होनी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: P Chidambaram, Former Minister, Cbi, fir, questioned, Fipb, allegations
OUTLOOK 06 June, 2018
Advertisement