सीबीआइ पूछताछ के बाद बोले चिदंबरम, एफआइआर में मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से बुधवार को सीबीआइ ने आईएनएक्स मीडिया मामले में करीब चार घंटे पूछताछ की। पूछताछ के बाद चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि मैं सीबीआइ के सामने पेश हुआ। एफआइआर में मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं हैं। एक अन्य ट्वीट ने उन्होंने कहा कि सवाल और जवाब एफआइपीबी (विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड) की फाइलों पर आधारित थे। इसलिए, रिकॉर्ड में जोड़ने के लिए बहुत कम था।
Appeared before CBI.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) June 6, 2018
FIR contains no allegations against me.
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चिदंबरम से 12 जून को एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्डरिंग मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा। मंगलवार को भी इस मामले में ईडी उनसे छह घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। पटियाला हाउस की कोर्ट ने 10 जुलाई तक इस मामले में ईडी द्वारा चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारी्ख 10 जुलाई तय की है। इसी दिन एयरसेल-मैक्सिस मामले में उनके बेटे पर चल रहे केस की भी सुनवाई होनी है।