Advertisement
20 August 2025

राज्य सरकारों को ‘गिराने’ के लिए विधेयक ला रही है केंद्र सरकार : तृणमूल कांग्रेस का आरोप

तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने बुधवार को सरकार पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को राज्य सरकारों को ‘‘सीधे गिराने’’ की अनुमति देने के लिए नए विधेयक लाने का आरोप लगाया।

यह टिप्पणियां ऐसे समय में आई हैं जब सरकार की बुधवार को संसद में तीन विधेयक पेश करने की योजना है, जिसके तहत गंभीर आपराधिक आरोपों में लगातार 30 दिनों तक गिरफ्तार या हिरासत में रहने पर प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री या मंत्री को पद से हटाया जा सकेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Central government, state governments, Trinamool Congress
OUTLOOK 20 August, 2025
Advertisement