Advertisement
07 August 2017

चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला: बीजेपी नेता बराला के बेटे खिलाफ अदालत जाएंगे सुब्रमण्यम स्वामी

FILE PHOTO

एक आईएस की बेटी से कथित छेड़खानी मामले में कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद राजकुमार सैनी प्रदेश अध्यक्ष बराला से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सैनी ने कहा कि किसी का पीछा करना, हाथ मारकर गाड़ी रोकना या अपहरण का प्रयास करना एक गंभीर मामला है, इसको लेकर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि लड़की ने इस मामले में हिम्मत दिखाई है वरना 90 प्रतिशत लड़कियां मामले को लेकर सामने नहीं आती हैं।

सैनी ने कहा कि विपक्ष के बोलने से पहले ही सुभाष बराला को इस्तीफा दे देना चाहिए।

Advertisement

 वहीं बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने भी बीजेपी नेता के बेटे के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है। इस बात की जानकारी सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर दी। स्वामी ने कहा कि चंडीगढ़ में मेरे सहयोगी वकील एपी जग्गा के द्वारा मैं नशे में धुत दो गुंडों द्वारा एक आईएएस अधिकारी की बेटी का पीछा कर अपहरण करने की कोशिश करने के मामले में जनहित याचिका दाखिल करने जा रहा हूं। 

इससे पहले कांग्रेस ने भी भाजपा हमला बोला। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार एक ऐसे व्यक्ति को बचा रही है जिसने लड़की का अपहरण करने का प्रयास किया है।

गौरतलब है कि हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला पर एक आईएएस की बेटी से छेड़छाड़ और अपहरण करने की कोशिश के आरोप लगे हैं।

.

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chandigarh, stalking case, BJP, MP, Barala, resignation, Subramaniam Swamy, court
OUTLOOK 07 August, 2017
Advertisement