Advertisement
19 September 2021

चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए सीएम, चुने गए विधायक दल के नेता

PTI

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए सीएम होंगे। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने ऐलान किया कि चन्नी को विधायक दल का नेता चुना गया है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। कुछ देर पहले तक सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम आगे चल रहा था, लेकिन आखिरी मौके पर चन्नी के नाम की घोषणा कर दी गई।

चन्नी दलित समुदाय से आते हैं। कैप्टन सरकार में वे मंत्री थे। चन्नी कैप्टन अमरिंदर सिंह के धुर-विरोधी रहे हैं। वह अमरिंदर सिंह की सरकार में तकनीकी शिक्षा और पर्यटन मंत्री थे। चमकौर विधानसभा सीट से विधायक हैं। वे पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं।

कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी की घोषणा के बाद कहा, “यह आलाकमान का फैसला है, मैं इसका स्वागत करता हूं। चन्नी मेरे छोटे भाई की तरह हैं।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Charanjit Singh Channi, new CM, Punjab, elected, legislature, party, leader, congress
OUTLOOK 19 September, 2021
Advertisement