Advertisement
08 October 2021

छत्तीसगढ़ः बदलाव पर बोले टीएस सिंहदेव - परिवर्तन इतना आसान नहीं होता, आलाकमान के फैसले का करना चाहिए इंतजार

ANI

छत्तीसगढ़ में बदलाव की चर्चा के बीच शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि नेतृत्व में बदलाव लाना आसान नहीं है, 'स्पष्ट निर्णय लेने के लिए आलाकमान की प्रतीक्षा करनी चाहिए'।

टीएस सिंहदेव ने कहा- "राज्य नेतृत्व में बदलाव लाना आसान नहीं है लेकिन एक परिवर्तन आवश्यक है। हमने इसे त्रिपुरा, पंजाब, उत्तराखंड में देखा है और यह हर राजनीतिक दल में बदलाव लाने के लिए आम है। यदि कोई राजनीतिक दल एक नेता को बढ़ावा देना चाहता है।  तो इसमें समय लगता है और यह आसान नहीं है इसलिए हमें इंतजार करना चाहिए और आलाकमान को स्पष्ट निर्णय लेने देना चाहिए'' सिंहदेव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य नेतृत्व में संभावित फेरबदल की खबरें पहले ही सामने आ रही थीं। मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच खींचतान के बीच बैक टू बैक घटनाक्रम देखा जा रहा है

छत्तीसगढ़ में सीएम के पद को लेकर बघेल और सिंहदेव के बीच का झगड़ा तभी से शुरू हो गया था जब राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी थी। ढाई साल के सीएम के कथित फॉर्म्यूले के आधार पर बघेल को यह कुर्सी मिली थी। ढाई साल पूरे होने पर सिंहदेव ने इस पर अपना दावा जताया, लेकिन विधायकों के समर्थन के बूते बघेल अब तक उनकी चुनौती को दरकिनार करने में सफल रहे हैं।

Advertisement

पिछले महीने भूपेश बघेल के इस्तीफे की अफवाहें सामने आ रही थीं, उस समयस्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कांग्रेस आलाकमान से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। बीते दिनों भी भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव ने दिल्ली पहुंचकर पार्टी हाईकमान से बात की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chhattisgarh, छत्तीसगढ़, change, TS Singhdev, टीएस सिंहदेव, high command, कांग्रेस, Congress
OUTLOOK 08 October, 2021
Advertisement