Advertisement
10 February 2018

चिदंबरम का सरकार पर हमला, बोले-नीचे की ओर जा रही है अर्थव्यवस्था

google

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री ने आज केंद्र की राजग सरकार पर जोरदार हमला किया। उन्होंने राजग सरकार के उस दावे को गलत बताया जिसमें इस सरकार के दौरान विकास दर बेहतर बताया गया था। चिदंबरम ने कहा कि यह संप्रग के दस साल के औसत से नीचे है और अर्थव्यवस्था नीचे की ओर जा रही है।

कई ट्वीट करते हुए पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि वर्ल्ड बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु का मानना है कि भारत की विकास दर 30 साल के औसत से कम है पर वित्त मंत्री अरुण जेटली कह रहे हैं कि विकास दर बेहतर है।


Advertisement

उन्होंने पूछा, “राजग के चार साल का औसत क्या है? नई पद्धति के तहत यह 7.3 के नीचे है और यह संप्रग के दस साल के औसत से कम है। राजग के विकास दर की दिशा क्या है? बचत, क्रेडिट ग्रोथ? सभी नीचे की और।”


वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2018-19 के बजट भाषण में कहा था कि 2014 में राजग की सरकार बनने के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था काफी तेजी से आगे बढ़ी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, Chidambaram, nda, upa, growth, rate, downward.
OUTLOOK 10 February, 2018
Advertisement