Advertisement
19 January 2021

बीजेपी सांसद बोले- 1980 से चीन अरुणाचल प्रदेश में गांव बसाया हुआ है, ठहराया कांग्रेस को जिम्मेवार

एएनआई

अरुणाचल प्रदेश के बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने चीन मामले को लेकर बड़ी बातें कही है। उन्होंने मंगलवार को कहा है कि चीन 1980 के दशक से जमीन पर कब्जा करके बैठा है। हमारी आर्मी इंटेलिजेंस उस समय की भारत सरकार को रिपोर्ट जरूर दी होगी। उस समय कांग्रेस ने कार्रवाई क्यों नहीं की? अरुणाचल प्रदेश में सिर्फ चीन ने गांव ही नहीं बसाए है। वहां पर मिलिट्री बेस, हाइड्रो पावर भी बनाए हैं।

बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने आगे कहा, आज उन्होंने गांव बनाया होगा और भी चीजें बनाते जाएंगे अगर हम इसका कोई हल नहीं निकालते। भारत सरकार चीन की सरकार के साथ चर्चा करे और मेक मैकमोहन लाइन के आधार पर हम सीमा-निर्धारण करें और एग्रीमेंट करें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: China, Building Villages, Arunachal Pradesh, Since 1980, BJP MP Tapir Gao
OUTLOOK 19 January, 2021
Advertisement