सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताई आशंका, राघव चड्ढा को भी 'ये लोग' गिरफ़्तार करेंगे
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज यानी शुक्रवार को ट्वीट कर आशंका जताई कि उनकी पार्टी के सांसद और गुजरात के सह प्रभारी राघव चड्ढा को भी केंद्र सरकार गिरफ्तार करवा सकती है।
दरअसल, आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "जब से राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया है और उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना चालू किया है, अब सुन रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी ये लोग गिरफ़्तार करेंगे। किस केस में करेंगे और क्या आरोप होंगे, ये अभी ये लोग बना रहे हैं।"
जब से राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया है और उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना चालू किया है, अब सुन रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी ये लोग गिरफ़्तार करेंगे। किस केस में करेंगे और क्या आरोप होंगे, ये अभी ये लोग बना रहे हैं
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 30, 2022
बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी की आशंका जताई थी और वह अभी जेल में हैं। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जताई थी। फिलहाल, मनीष सिसोदिया पर सीबीआई गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।