Advertisement
11 June 2017

सीएम योगी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

Twitter

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट करने  7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे । इसके अलावा वे नितिन गडकरी समेत अन्य मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिल सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के बीच 1 घंटे से ज्यादा बैठक चली। योगी आदित्यनाथ ने योग दिवस की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री को जानकारी दी। योग दिवस को लेकर लखनऊ में योगी की निगरानी में भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। 20 और 21 जून को पीएम मोदी लखनऊ में प्रवास करेंगे। इसके अलावा वे यूपी के विकास योजनाओं के साथ किसानों के मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा की।

योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर  2 बजे के करीब दिल्ली आए। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बजट को लेकर वे केन्द्रीय मंत्रियों से चर्चा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक वे रविवार को ऊर्जा मंत्री पियूष गोयल और वित्त मंत्री अरूण जेटली से भेंट किए। वहीं वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात किए।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CM Yogi, meet, Finance Minister, Amit Shah, Delhi, today
OUTLOOK 11 June, 2017
Advertisement