12 November 2016
राम मंदिर बनाने को कटिबद्ध : शाह
शाह ने लखनऊ में एक कार्यक्रम में कहा, भाजपा का रुख साफ है। मामला अदालत में है। या तो अदालत के फैसले या सर्वसम्मति से ही फैसला होगा। उन्होंने कहा कि जहां तक मंदिर निर्माण का प्रश्न है, भाजपा मंदिर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
जब मंदिर निर्माण को लेकर सुब्रह्मण्यम स्वामी के बयान पर सवाल हुआ तो शाह बोले कि स्वामी ने जो कहा है, वह उनका बयान है और इस पर वह कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहते। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मसला उठाती रही है और वस्तुतः पार्टी को 1989 में लालकृष्ण आडवाणी की राम रथयात्रा से ही पूरे देश में ताकत मिली थी। (एजेंसी)