Advertisement
15 July 2016

भाजपा में कलह के संकेत, देश तो जीत लिया पर यूपी जीतना आसान नहीं होगा

google

कार्यसमिति संबंधी नाराजगी अभी हालांकि खुलकर सामने नहीं आई है। लेकिन पार्टी आलाकमान को ऐसा लग रहा था कि पार्टी की यह कलह कहीं खुलकर सामने न आ जाए। सूत्रों का यह भी कहना हैै कि कई नेता कार्यसमिति की बैठक का बहिष्कार करने की तैयारी में थे। इसी किरकिरी की आशंका के चलते पार्टी ने कार्यसमिति की बैठक को स्थगित किया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पीएम मोदी, उत्‍तर प्रदेश, भाजपा, चुनाव, यूपी, विधानसभा, कार्यसमिति, बैठक, झांसी, pm modi, executive meeting, up, jhansi, country, election, postponed
OUTLOOK 15 July, 2016
Advertisement