31 August 2015
कांग्रेस में कलह, असम के 4 विधायक निलंबित
असम कांग्रेस अध्यक्ष अंजन दत्त ने राज्य के चार विधायकों को निलंबित कर दिया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर पांच अन्य विधायकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अपूर्व भट्टाचार्जी बताया कि चार निलंबित कांग्रेस विधायकों में जयंत मल्ला बरूआ, पीयूष हजारिका, पल्लब लोचन दास और प्रदान बरूआ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिन पांच विधयकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनमें अबू ताहिर बेपारी, कृपानाथ मल्लाह, राजन बोरठाकुर, बिनन्द कुमार सैकिया और बोलिन चेतिया शामिल हैं। इन्हें 15 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है।