Advertisement
22 April 2016

यूपी चुनाव में विपक्षी बाहुबलियों के खिलाफ जुझारू महिला नेता उतारेगी कांग्रेस

google

प्रशांत किशोर की मौजूदगी में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों की बैठक का दूसरा दिन था। महिला कांग्रेस की बैठक में तय किया गया कि पार्टी उन सीटों पर सशक्त और जुझारू महिला नेताओं को चुनाव मैदान में उतारकर चुनौती पेश करेगी, जहां से विपक्ष के बाहुबली उम्मीदवार मैदान में होंगे। प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, महिला कांग्रेस की बैठक में महिलाओं को चुनाव लड़ाने की मांग होने पर यह निष्कर्ष निकाला गया कि महिला कांग्रेस की सभी नेताओं को अपने-अपने जिले में देखकर यह बताना होगा कि किन-किन सीटों पर विपक्ष के बाहुबली चुनाव लड़ रहे हैं। विज्ञप्ति में आगे कहा गया, कांग्रेस पार्टी उन सीटों पर महिला नेताओं में से सशक्त और जुझारू महिला नेताओं को उनके खिलाफ चुनाव लडाकर चुनौती पेश करेगी।

 

प्रशांत किशोर एंड टीम के बूते कांग्रेस उत्तर प्रदेश में न सिर्फ अपनी सीटें बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है बल्कि उसकी नजर सरकार बनाने पर भी टिकी है। इस बीच बैठक में शामिल एक कांग्रेस नेता ने बताया कि विपक्षी बाहुबलियों के खिलाफ मजबूत कांग्रेस महिला नेताओं को उतारने का सुझाव प्रशांत किशोर की ओर से ही आया, जिस पर सबने सहमति दी। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए प्रशांत किशोर ने काम किया था और उनकी रणनीतियों ने दोनों को ही सफलता दिलाई थी।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर प्रदेश, आगामी विधानसभा चुनाव, चुनावी रणनीतिकार, प्रशांत किशोर, कांग्रेस, विपक्ष, बाहुबली प्रत्याशी, मजबूत, जुझारू, महिला नेता, राहुल गांधी, प्रदेश महिला कांग्रेस
OUTLOOK 22 April, 2016
Advertisement