Advertisement
13 August 2016

संसद में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति को बड़ा मुद्दा बनाएगी कांग्रेस

पीटीआई फाइल फोटो

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा, संसद का मानसून सत्र समाप्त हो गया। हमने कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की। लेकिन प्रधानमंत्री उनमें से कई चर्चाओं के दौरान अनुपस्थित रहे। लोकसभा और राज्यसभा में कश्मीर तथा दलितों के उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई और प्रधानमंत्री इन चर्चाओं के दौरान अनुपस्थित थे। सिब्बल ने कहा कि इससे पहले जब अरूणाचल प्रदेश और उत्तराखंड तथा राज्यपालों की भूमिका पर चर्चा हुई, तब भी प्रधानमंत्री मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा, हमारे यहां पीएम मुक्त संसद है। यह अच्छी स्थिति नहीं है। वह कहते हैं कि वह संविधान का सम्मान करते हैं, लेकिन संसद की कार्यवाही में शामिल नहीं होते।

वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद ने कहा, हम अगले सत्र में यह मुद्दा उठाएंगे। प्रधानमंत्री संसद में क्यों नहीं आते। इसलिए कि वह भयभीत हैं। हम चाहते हैं कि वह राष्ट्र के पहरेदार रहें और देश को जवाब दें। सिब्बल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री को किए गए सवालों का जवाब देने की आदत नहीं है और जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब भी वह ऐसा ही करते थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रैलियों या सभाओं को संबोधित करना पसंद करते हैं क्योंकि किसी को भीड़ को जवाब देने की जरूरत नहीं होती। लेकिन संसद में आपको विपक्ष का जवाब देना होता है। भीड़ में, कोई उनसे सवाल नहीं करेगा। लेकिन संसद में विपक्ष सवाल करेगा। पार्टी ने इसी हफ्ते एक टिप्पणी में प्रधानमंत्री पर संसद में उनकी अनुपस्थिति को लेकर निशाना साधा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: संसद, कांग्रेस, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, अनुपस्थिति, पीएम मुक्त संसद, प्रमुख मुद्दा, शीतकालीन सत्र, लोकसभा, राज्यसभा, Parliament, Congress, PM, Narendra Modi, Absence, PM-mukt Parliament, Major Isuue, Winter session, Lok Sabha, Rajya Sabha
OUTLOOK 13 August, 2016
Advertisement