Advertisement
02 May 2016

कांग्रेस की संस्कृति रही है रिश्वतखोरी: कलराज मिश्र

गूगल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उज्ज्वला योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेने बलिया आए केंद्रीय मंत्री ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कतई नहीं चाहती कि इस मामले में रिश्वतखोरी का सच सामने आए और यह मामला उछले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की शुरू से ही रिश्वतखोरी की संस्कृति रही है। बोफोर्स घोटाला हो अथवा कई अन्य घोटाले। कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं का नाम रिश्वतखोरी करने वालों के रूप में सामने आया है। अगस्ता वेस्टलैंड में हुई रिश्वतखोरी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में सिग्नोरा गांधी का नाम सामने आ रहा है। अब यह जांच के बाद ही पता चलेगा कि सिग्नोरा गांधी का नाम सोनिया गांधी से जुड़ा हुआ है अथवा नहीं। मिश्र ने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है। जांच के बाद कांग्रेस का पर्दाफश होगा।

 

उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले विधान सभा चुनाव में राम मन्दिर के चुनावी मुद्दा न होने के मामले में सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि राम मन्दिर का मुद्दा राष्ट्रीय मुद्दा है। यह किसी एक प्रदेश के चुनाव का मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि राम मन्दिर की तरह जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का मामला भी राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि राम मन्दिर मामले का हल उच्चतम न्यायालय के फैसले और आम सहमति से ही संभव है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि यदि सभी सहमत हो जाएं तो कानून बनाकर भी इस मामले का हल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी यह चाहते हैं कि इस मामले में न्यायालय जल्द फैसला करे। प्रदेश के हालात की चर्चा करते हुए उन्होंने राज्य की बदतर स्थिति के लिए सपा और बसपा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास, सुशासन और कानून के राज के लिए भाजपा एकमात्र विकल्प है। उन्होंने भाजपा को प्रदेश के विधान सभा चुनाव में विजयी बनाने की जनता से अपील करते हुए कहा कि राज्य को उच्च शिखर तक पहुंचाने और विकास की प्रक्रिया को तेज करने के लिए भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केंद्रीय मंत्री, कलराज मिश्र, कांग्रेस, जोरदार हमला, रिश्वतखोरी, संस्कृति, अगस्ता वेस्टलैंड, बोफोर्स कांड, बेनकाब, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, उज्ज्वला योजना, बलिया, सिग्नोरा गांधी, सोनिया गांधी
OUTLOOK 02 May, 2016
Advertisement