Advertisement
24 February 2019

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में छह समितियों का गठन किया, राज बब्बर को चुनाव समिति की कमान

लोकसभा चुनाव से पहले, कांग्रेस ने शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश में कुल छह समितियों के गठन की घोषणा की है। पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख राज बब्बर चुनाव समिति की अध्यक्षता करेंगे।  इन 6 समितियों में कुल 92 सदस्य हैं। उत्तर प्रदेश में देश में सबसे ज्यादा लोकसभा की 80 सीटें हैं।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा जारी बयान के अनुसार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को चुनाव समिति के साथ-साथ चुनाव रणनीति और योजना समिति का भी सदस्य बनाया गया है।   बयान के मुताबिक, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश से संबंधित छह समितियों के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिनमें चुनाव समिति, प्रचार अभियान समिति, चुनाव रणनीति और योजना समिति, समन्वय समिति, घोषणापत्र समिति और मीडिया एवं प्रचार समिति शामिल हैं।’’

राजब्बर पर जताया भरोसा

Advertisement

राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में अपने सेनापति राज बब्बर पर एक बार फिर से विश्वास जताते हुए हुए उन्हें शक्तिशाली चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया है। इस कमेटी में राज बब्बर समेत 33 सदस्य हैं। इस कमेटी के अहम सदस्यों में है विधानसभा में कांग्रेस के नेता अजय कुमार लल्लू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, पूर्व केन्द्री मंत्री सलमान खुर्शीद और आरपीएन सिंह। इसके अलावा जितिन प्रसाद, सांसद डॉ संजय सिंह, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर, छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया, उत्तराखंड के प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, इमरान मसूद, ललितेश पति त्रिपाठी भी इस कमेटी में शामिल हैं।

घोषणापत्र कमेटी की कमान राशिद अल्वी को

कांग्रेस अध्यक्ष ने वरिष्ठ पार्टी नेता राशिद अल्वी को घोषणापत्र कमेटी का चेयरमैन बनाया है। इस कमेटी में कुल 10 सदस्य हैं। इनमें पूर्व मंत्री प्रदीप जैन, पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व एमपी बृजलाल खाबरी, पूर्व विधायक गजराज सिंह और हफीजुर्रहमान, पूर्व एमएलसी हरेंद्र अग्रवाल, रिसर्च विभाग के संयुक्त सचिव हर्षवर्धन श्याम, प्रदेश यूथ कांग्रेस (पूर्वी जोन) के अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी और एनएसयूआई पश्चिम जोन के अध्यक्ष रोहित राणा शामिल हैं।

इस नेता के हवाले प्रचार समिति

कांग्रेस नेता गजराज सिंह को प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इस कमेटी में उनके अंदर 20 सदस्यों की टीम होगी। इस कमेटी में पूर्व कांग्रेसी विधायक इमरान मसूद, पीएल पुनिया और आरपीएन सिंह को भी जगह दी गई है।

ये 5 वरिष्ठ नेता करेंगे चुनाव रणनीति तैयार

राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में चुनाव की रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को दी है। इसके साथ ही इस कमेटी में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, राज्यसभा सांसद डॉ संजय सिंह, सीनियर नेता प्रमोद तिवारी और पूर्व मंत्री रामलाल राही शामिल हैं।

राजीव शुक्ला को मीडिया कमेटी की जिम्मेदारी

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला मीडिया और पब्लिसिटी कमेटी का जिम्मा संभालेंगे। इस कमेटी में राजीव शुक्ला के अलावे 10 और सदस्य होंगे। इनमें अहम चेहरे हैं टीवी डिबेट्स में कांग्रेस का पक्ष रखने वाले अखिलेश प्रताप सिंह और नदीम जावेद।

इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू बने की अगुवाई में समन्वय समिति का गठन किया है। इस कमेटी में उनके अलावा 11 और लोग होंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, announces, organisational units, Uttar Pradesh, Raj Babbar, head Election Committee
OUTLOOK 24 February, 2019
Advertisement