Advertisement
20 March 2019

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की छठी लिस्ट जारी

कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की अपनी छठी सूची जारी कर दी है। छठी सूची में नौ उम्मीदवार हैं। इनमें से सात महाराष्ट्र और दो केरल से हैं। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने अब तक 146 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

केरल में अलाप्पुझा सीट से कांग्रेस ने शनिमोल उस्मान को और अट्टिंगल सीट से अडूर प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाया है। अलाप्पुझा सीट से कांग्रेस के के.सी.वेणुगोपाल अभी सांसद हैं। वह एआईसीसी के महासचिव (संगठन) हैं। उन्होंने संगठनात्मक कामों का हवाला देते हुए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है।

महाराष्ट्र में कांग्रेस ने नंदुरबार से के.सी.पदवी, धुले से कुणाल रोहिदास पाटिल, वर्धा से चारुलता खजासिंह टोकस, यवतमाल-वाशिम से माणिकराव जी.ठाकरे, मुंबई-दक्षिण मध्य से एकनाथ गायकवाड शिरडी से भाउसाहिब काम्बले और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से नवीनचंद्र बांदिवाडेकर को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह में संपन्न एक मीटिंग में पार्टी की केंद्रीय चुनाव कमिटी ने लिस्ट को मंजूरी दी है।

Advertisement

अब तक की लिस्ट

आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश एवं कुछ अन्य राज्यों के लिए 5 लिस्ट जारी कर चुकी है जिनमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं। पहली लिस्ट के 15 प्रत्याशियों में 11 यूपी के थे, दूसरी लिस्ट के 21 प्रत्याशियों में 16 प्रत्याशी यूपी के थे और तीसरी लिस्ट में एक प्रत्याशी यूपी का था। चौथी लिस्ट में कुल 36 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी। पांचवीं लिस्ट में 56 प्रत्याशियों के नाम थे।

11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में होने हैं चुनाव

चुनाव आयोग ने बीते 10 मार्च को लोकसभा और चार राज्यों- आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा के चुनाव का कार्यक्रम घोषित दिया है। इसके तहत सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होने वाले मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी। उल्लेखनीय है कि 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव नौ चरण में कराया गया था।

पहले चरण के लिये 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये 18 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया शुरु हो गई। जो कि 23 मई को मतगणना के बाद 27 मई को पूरी होगी।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिये 11 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये 19 मार्च को अधिसूचना जारी हुई। जबकि तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर 23 अप्रैल को प्रस्तावित मतदान की अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगी।

इसी तरह चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये दो अप्रैल को, पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर छह मई को होने वाले मतदान के लिये दस अप्रैल को, छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को होने वाले मतदान के लिये 16 अप्रैल को और सातवें व अंतिम चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को होने वाले मतदान के लिये 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, sixth list of candidates, Lok Sabha elections
OUTLOOK 20 March, 2019
Advertisement